Contents
hide
इस पुस्तक में सभी प्रकार की बीमारी का इलाज सरल शब्दों में दिया गया है। दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली जड़ी बुटियों से इलाज के बारे में बताया गया है। इस पुस्तक में बीमारी होने के कारण, उसका इलाज कैसे किया जाता और आगे बीमार न हो इसका नियम बताया गया है। इस पुस्तक में छोटे-छोटे उपाय बताए है जिससे गंभीर से गंभीर बीमारी भी ठीक हो जाता है। इस पुस्तक में भोजन बनाने के नियम, कीडा मारने की दवा, वात,पित और कफ, हृदय रोग, अनिन्द्र, सिरदर्द, पेशाब रूकना, गुप्त रोग, स्वाइन फलू आदि अनेक प्रकार की बीमारी का इलाज विधि से दिया गया है
Add comment